हापुड़-
मंगलवार को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा हम मदरसों के साथ
अभियान के दूसरे चरण के दूसरे दिन डॉ0 ख़ालिद मुहम्मद खान प्रदेश वाईस
चेयरमैन व डेलिगेशन प्रमुख तथा जिला चेयरमैन ऐजाज अहमद के नेतृत्व में
मदरसा दारुल उलूम क़ासिमिया असौड़ा नौगज़़ा में मदरसा प्रबंधन सीमित के
सदर जीशान क़ासमी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे मदरसा
सर्वे पर बिंदुवार चर्चा की।
जिला चेयरमैन ऐजाज़ अहमद ने बताया कि प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम
द्वारा प्रथम चरण में 18 सितंबर को डॉ0 ख़ालिद मुहम्मद खान प्रदेश
उपाध्यक्ष , के नेतृत्व में आयोजित समर्थन सभा के बारे में विस्तार से
बताया और भविष्य में हर तरह के सहायत (लीगल व अन्य) देने का आश्वासन
दिया और कहा कि भाजपा द्वा राजनीतिक साजि़श व दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही
के खिलाफ कांग्रेस हमेशा अल्पसंख्यक संस्थाओं के साथ खड़ी है और रहेगी।
डॉ0 ख़ालिद मुहम्मद खान ने बताया कि प्रदेश भर में हम मदरसों के साथ
अभियान के दूसरा चरण में कांग्रेसजन 26 सितम्बर से 28 सितंबर 2022 तक हर
जिले के सभी छोटे बडे मदरसों से संपर्क स्थापित करेंगे तथा सर्वे से
सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा करेंगे और कहा कि भाजपा सर्वे द्वारा भविष्य
में मदरसों के खिलाफ कार्यवाही की योजना बना रही है,जिसे सफल नहीं होने
दिया जायेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने मदरसा मोहतमिम को समर्थन पत्र देकर
आश्वासित किया तथा कहा कि जरूरत पडऩे पर हेल्पलाइन नंबर पर मदरसा
कांग्रेस से संपर्क कर सकती है।
मदरसा मुहतमिम ने मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार का काम ईमानदारी
के साथ व बिना भेदभावपूर्ण होना चाहिए।