हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पुलिस ने भाजपा के एक पू्र्व मंडल महामंत्री को रंगेहाथ सट्टें में गिरफ्तार कर नगदी, डायरी व अन्य सामान बरामद किया। जिससे भाजपाइयों में हड़कंप मचा हुआ हैं।
धौलाना के देहरा चौकी प्रभारी अरमान अहमद ने बताया ने बताया उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव में जुए का धंधा चल रहा है ।मुखबिर की सूचना पर उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देख कुछ लोग मौके का फ़ायदा उठा कर भाग गए। इस दौरान एक ग्रामीण को मौके पर सट्टा बाजी करते हुए गिरफ्तार किया। जिसकेे कब्जे से नगदी , डायरी, पर्चियां ,पेन आदि बरामद किए गए हैं।
पुलिस को पूूूूछताछ के दौरान पकड़े गए सटोरिए ने बताया कि वह भाजपा नेता व गालंद मंडल का पूर्व महामंत्री सत्य प्रकाश शर्मा है। ग्रामीणों की मानें तो ग्राम देहरा में एक नेता की शह पर गांव में खुले आम चलने जुआ और सट्टे का कारोबार चलता है।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि सत्यप्रकाश को पूर्व में ही एक शिकायत़ के चलते हटा दिया गया था। भाजपा से उसका कोई लेना देना नहीं हैं।