-दोनों चरणों के अभियान में सदस्यता चार प्रकार से होगी
हापुड़-
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पश्चिम के प्रभारी सुभाष यदुवंश ने कहा कि सदस्यता इस वर्ष दो चरणों में प्रारंभ होगी,पहला चरण 1 सितंबर से 25 सितंबर 2024 तक चलेगा,वह दूसरा चरण 1 अक्टूबर 15 अक्टूबर तक चलेगा। इन दोनों चरणों में चार प्रकार से सदस्यता होगी पहली मिस कॉल से दूसरी फार्म भर कर तीसरी सरल ऐप से व चौथा क्सू आर कोड के माध्यम से सदस्य बनाए जाएंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित सदस्यता अभियान की कार्यशाला कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सदस्यता ग्रहण कराएंगे,उसके उपरांत अभियान प्रारंभ होगा।
पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह एक महापर्व की रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस अभियान को बनाएंगे। सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सदस्यता करेंगे और इसमें कार्यकर्ता प्रत्येक घर घर जाकर संपर्क करेगा,संपर्क के दौरान पार्टी की विचारधारा सरकार के द्वारा जो कार्य जनहित मे किए जा रहे हैं,उनकी चर्चा भी जनता में करनी है।
जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ इस अभियान को करेगा,पूरे उत्तर प्रदेश में हापुड़ का नंबर इस अभियान में प्रथम आएगा 0। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला महामंत्री पुनीत गोयल,प्रफुल्ल सारस्वत,मोहन सिंह,राजीव,विधायक विजयपाल आढ़ती,हरेंद्र तेवतिया, पूर्ण विधायक व मंत्री मदन चौहान,ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया,नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल,राकेश बजरंगी,प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी त्यागी,क्षेत्रीय मंत्री कविता मादरे,जिला उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी,नीलम तेवतिया, राजेश शर्मा,राजसुंदर तेवतिया,कपिल एस एम,संजय त्यागी,अशोक पाल,विनोद गुप्ता,पायल गुप्ता,स्वाति गौर, संगीता मित्तल,दीपक भाटी,अमित सिवाल,जिनेंद्र चौधरी, सुभाष प्रधान,अंकुर त्यागी,योगेंद्र पंडित,प्रभात अग्रवाल व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ मौजूद रहे।