भाकियू ने लगाया सामूहिक विवाह योजना में धांधली का आरोप

33 से अधिक आवेदनों में मिली खामियां, प्रधानमंत्री को भी भेजा शिकायती पत्र

हापुड़। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों के हाथ पीले करने की सामूहिक विवाह योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को भाकियू किसान मोर्चा ने साक्ष्य सहित डीएम को ज्ञापन सौंपा। 33 से भी अधिक मामले ऐसे दिए हैं जिनमें यह घपला हुआ है, प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र भेजा गया है।

भाकियू किसान शक्ति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में भीमनगर निवासी विमला देवी की पुत्री आरती का सामूहिक विवाह योजना में आवेदन किया गया था। आवेदन फार्म में विमला देवी की उम्र 51 वर्ष और आरती की उम्र 50 वर्ष दर्शायी गई है। जबकि मां और पुत्री की उम्र में एक साल का अंतर नहीं हो सकता।

हापुड़ निवासी शबनम की दो पुत्रियों को आवेदन में दिखाया गया है, एक 22 वर्ष की है और दूसरी 19 वर्ष की, लेकिन दोनों पुत्रियों का नाम निशा है, दो सगी बहनों की जन्मतिथि एक हो सकती है लेकिन नाम नहीं। हापुड़ निवासी मीना के तीन बच्चे आवेदन में दर्शाए गए हैं, जिसमें दिलशाना सैफी, सना सैफी और शाहिद सैफी है, दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों की उम्र 22 वर्ष दिखाई गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, गजेन्द्र सिंह, राजीव शर्मा, कविंद्र, दिलशाद, विपिन कुमार, अर्जुन सिंह, मनीष कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version