हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में
महिला को झांसे में लेकर एक अजनबी व्यक्ति ने बैंक अकाउंट की जानकारी करते हुए उसके खाते से हजारों की रकम उड़ा दी पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सैना निवासी गुफरान ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी है। जिसका कहना है कि उसकी पत्नी का खाता सिंभावली स्थित एक बैंक शाखा में है। उसकी पत्नी के मोबाइल पर एक युवक का फोन आया। आरोपी ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताया। जिसने ऑनलाइन भुगतान के एक एप की केवाईसी न होने के चलते एप बंद होने का झांसा दिया। आरोपी की बातों में आकर पत्नी ने उसके साथ बैंक खाते से संबंधित जानकारी साझा कर दी। आरोपी ने उसके खाते से 37 हजार 997 रुपये की ठगी कर ली। मोबाइल पर खाते से पैसे कटने का मैसेज आने पर उसे इस बात की जानकारी मिली।थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।