बेसिक के बच्चों का शैक्षिक स्तर जांचनें के लिए जिले में आगामी 13 व 14 सितंबर को होगा निपुण एसेसमेंट टेस्ट:बीएसए


हापुड़।
जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक
के विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर आंकने के लिए सरल एप के माध्यम से
निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) 13 व 14 सितंबर को होगा। इसके लिए विभाग की
ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
          जिले में कुल 498 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय
संचलित हैं। जिनमें करीब 70 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। विद्यार्थियों
को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कई संसाधनों का उपयोग किया
जा रहा है। इनकी पढ़ाई की गुणवत्ता परखने के लिए निपुण एसेसमेंट टेस्ट
(एनएटी) का आयोजन होना है। इसके लिए 13 सितंबर को कक्षा एक से तीन तक,14
सितंबर को कक्षा चार से आठ तक के बच्चे परीक्षा देंगें। इसमें कक्षा एक
से तीन तक छात्रों के लिए प्रति पांच छात्रों पर एक प्रश्न पत्र होगा,
जबकि कक्षा चार से आठ के बच्चों को अलग अलग ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र दिए
जाऐंगे। कक्षा एक से तीन के छात्रों की स्टूडेंट्स आईडी शिक्षक भरेंगे।
परीक्षा के लिए एसआरजी,एआरपी और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
परीक्षा में किसी प्रकार की कमी ना होने पाए इसे लेकर विभाग अलर्ट है।
सरल एप पर ओएमआर शीट सबमिट करने सहित अन्य बिंदुओं से अवगत कराने के लिए
शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। परीक्षा की निगरानी के लिए
संबंधित ब्लॉक के बीईओ की ड्यूटी लगाई गई है।
     बीएसए रीतु तोमर ने बताया कि छात्रों का शैक्षिक स्तर पता लगाने के
लिए जिले में आगामी 13 व 14 सितंबर को निपुण एसेसमेंट टेस्ट होगा। इसके
लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं।

Exit mobile version