हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव वहापुर ठेरा निवासी विजेंद्र का बेटा राहुल (28 वर्ष) किसी काम से बुलंदशहर गया था। जहां से वह देर शाम बाइक से गांव वापस लौट रहा था। वापस लौटने के दौरान स्याना रोड पर लखावटी कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन ने राहुल की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।