बीमारी के नाम पर पांच लाख रुपए के बदले प्लाट देने के नाम पर की चार लाख रुपए की ठगी

बीमारी के नाम पर पांच लाख रुपए के बदले प्लाट देने के नाम पर की चार लाख रुपए की ठगी

हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला साकेत निवासी कविता ने बताया कि रोहताश व उसकी पत्नी रजनी, रीनू निवासी गांव अयादनगर को लेकर उनके घर आए थे। इस दौरान आरोपी दपंती ने रीनू के पुत्र को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती होने व इन्हें पांच लाख रुपये की बहुत जरूरत है। इसके बदले आरोपियों ने रीनू के सौ वर्ग प्लॉट के बैनामे का इकरारनामा करने की बात उनसे कही थी। 31 नवंबर 2022 को उन्हें इकरारनामा की रजिस्ट्री की। समय पूरा होने पर उन्होंने रीनू ने बैनामा करने के लिए कहा था। इस पर रीनू ने बैनामा करने या उनके रुपये ब्याज समेत देने की उनसे बात कही थी। अब रीनू उन्हें न बैनामा कर रही है न रुपये वापस कर रही है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी के भाई जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर रोहताश, रजनी, रीनू, रिंकू, संजीता, अभिषेक समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Exit mobile version