भारतीय नौसेना के ‘नेवी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी’ का चमकता सितारा -प्रीत सिवाल
हापुड़ ।
नेवी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी भारतीय नौसेना की एक विशेष पहल है, जो नौकायन और विंडसर्फिंग जैसे खेलों में नई प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है। इसी पहल के तहत हापुड़ जिले के ग्राम ददायरा निवासी **प्रीत सिवाल** ने 2022 में अपनी जगह बनाई और सफलता के नए आयाम छुए।
प्रीत ने कक्षा 7 में पढ़ाई के साथ-साथ इस कंपनी में चयनित होकर अपने खेल जीवन की शुरुआत की। उन्होंने सिंगापुर यूथ इंटरनेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीतकर न केवल भारत, बल्कि अपने जनपद का भी नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनिया भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन प्रीत ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा और दृढ़ संकल्प के दम पर शीर्ष स्थान हासिल किया।
सिंगापुर चैम्पियनशिप से पहले प्रीत ने मलेशिया में इंटरनेशनल और नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। उनकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि अब उनका चयन 2026 में जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भी हो चुका है। यह उपलब्धि उनके खेल करियर में एक और मील का पत्थर साबित होगी।
उनकी इस शानदार जीत ने पूरे गांव और जिले में उत्साह की लहर पैदा कर दी है। प्रीत की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने गर्व जताते हुए उन्हें बधाइयां दीं। गांव में उनके स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रीत सिवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा, यह जीत मेरे जीवन की बड़ी उपलब्धि है। मैं आगे भी भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का प्रयास करूंगा। उनकी इस सफलता ने न केवल युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है, बल्कि यह भी साबित किया है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। प्रीत सिवाल की यह उपलब्धि उनके परिवार, गांव और देश के लिए गर्व का क्षण है।