हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यूपी में बीजेपी नगर निकाय चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी. बीजेपी बहुत प्रभावशाली तरीके से चुनाव में जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात हापुड़ से लखनऊ जाते समय कार्यकत्ताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के जो काम हैं, नगर निकाय तक जो काम किया गया है उसकी चर्चा करेंगे और बीजेपी बहुत प्रभावशाली तरीके से चुनाव में जाएगी।
इस मौकें पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया,भाजपा नेता व जिला महामंत्री पुनीत गोयल,मोहन सिंह,प्रमोद जिंदल, विनीत दीवान, प्रवीण मित्तल, डाक्टर विपिन्न गुप्ता, डाक्टर पायल गुप्ता डाक्टर नरेन्द्र केन,नरेश तोमर, डाक्टर रमेश अरोरा आदि मौजूद थे।