बीएसए को निरीक्षण में समय से पहले बंद मिला स्कूल, प्रधानाध्यापक को थमाया नोटिस


हापुड़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर ने मंगलवार दोपहर को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव छतनौरा में स्थित एक स्कूल समय से पहले ही बंद मिला। जिसके बाद उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। बीएसए के निरीक्षण से शिक्षकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

बीएसए रीतू तोमर मतनौरा के सरकारी स्कूल में पहुंची। यहां पर शिक्षक संकुल की बैठक में उन्होंने भाग लिया। बैठक के दौरान उन्होंने स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने, बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, मिड-डे-मील की गुणवत्ता बेहतर करने सहित विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए। इसके बाद वह छतनौरा के पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय में पहुंची। जहां पर डेढ़ बजे ही स्कूल पर ताला लगा हुआ था। इस पर बीएसए ने कड़ी नारागजी जाहिर की और स्कूल के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस कर दिया।

Exit mobile version