बीएसए ऑफिस में मनाई गई गाँधी एवं शास्त्री जंयती ,दोनों महापुरुषों की वजह से आज हम आजादी की सांस ले रहे है-बीएसए अर्चना गुप्ता

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

गाँधी जयन्ती का राष्ट्रीय पर्व कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड में अर्चना गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान किया गया तदोपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ के द्वारा महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। एवं समस्त स्टाँफ के द्वारा रामधुन गायन किया गया तथा उपस्थित समस्त स्टाफ़ द्वारा नशीली दवाओं के सेवन के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रतिज्ञा ली गयी।

बीएसए अर्चना गुप्ता ने कहा कि दोनों महापुरुषों की वजह से आज हम आजादी की सांस ले रहे है। दोनों ने ही भारत का नाम दुनिया में ऊंचा किया। हमें उनके आर्दशों व बताए मार्ग पर चलकर जीवन को सफल बनाना चाहिए।

महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय, इनके व्यक्तित्व एवं इनके देश के प्रति योगदान/समर्पण के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अर्चना गुप्ता एवं समस्त स्टाफ़ द्वारा प्रकाश डाला गया साथ ही कार्यालय में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया

जिसमें स्वैच्छिक श्रम दान किया गया। सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के सम्बन्ध में जागरूकता किये जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा, राजकरण यादव, जिला समन्वयक निर्माण, श्री अमित शर्मा, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता, भारत शर्मा, एसआरजी, सोहनवीर सिंह, एस0आर0जी, प्रदीप जिला समन्वयक मिड-डे-मिल, अशोक वरिष्ठ सहायक, अनिल कुमार वरिष्ठ सहायक, मयंक राणा, दीपेन्द्र शर्मा, अभिषेक कुमार, ललित कुमार, अंकुर सैनी, अंकित कुमार, अनुज कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, हरिओम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का आदि का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version