हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते व शिकायतों के बावजूद एक जर्जर खम्बें को नहीं बदला गया,जिस कारण बुधवार को बिजली का खम्बा एक मकान पर गिर गया, जिससे लोग बाल बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। घटना से मौहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को हापुड़ के रेलवे रोड़ स्थित पटेलनगर में कथा स्थल के निकट एक जर्जर खम्बा बुधवार दोपहर अचानक जड़ से टूटकर एक मकान पर जा गिरा, जिससे मौहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में मौहल्ले वासियों ने बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मचारी को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने कहा कि बिजली विभाग ने मौहल्ले में दो टूटे खम्बें बदले थे,इस खम्बें के लिए भी कहा गया था, परन्तु उन्होंने एक नहीं मानी,जिस कारण आज यह हादसा हो गया।