बिजली चोरी रोकने की पहल: जनपद में लगेंगे 2.80 लाख घरों में स्मार्ट मीटर

हापुड़ा जिले के 2.80 लाख
उपभोक्ताओं के घरों में जल्द ही स्मार्ट मीटर लगेंगे। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पोवीवीएनएल) ने इस बार हापुड़ को भी शामिल किया है। इस पहल से उपभोक्ताओं को निबंध सप्लाई मिलेगी और बिजली की चोरी रुकेगी और राजस्व वसूली समय से होगी। दस वर्षीय योजना को लेकर हापुड़ के दो उपखंड अधिकारियों का पूर्व में ही प्रशिक्षण हो चुका है।

जिले के 2.80 लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति डिजिटल मीटर से दी जा रही है। सभी घरेलू कॉमर्शियल कनेक्शन पर मीटर लग चुके है। नए कनेक्शन वाले नलकूपों पर भी मोटर लगाया जा रहा है। इस व्यवस्था से बिजली का लाइनलॉस काफी हद तक घटा है। लेकिन मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी, रीडिंग स्टोर करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे

इस समस्या से निजात पाने को अब पीवीवीएनएल ने हापुड़ के उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से आपूर्ति देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहतएसडीओ प्रभव हरित और नितिन गुप्ता को प्रशिक्षण मिल चुका है।

Exit mobile version