बिजली का कंरट लगनें से एक महिला सहित तीन बिजली कर्मी झुलसे
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित बिजली ऑफिस में प्लग लगाने के दौरान इंनवर्टर में उतर रहे करंट की चपेट में आकर महिला समेत दो कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें स्टाफ कर्मियों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचा दिया।
गढ़ के स्याना रोड पर स्थित एक्सीएन के डिवीजन दफ्तर में तैनात महिला कर्मी संगीता और विशाल इंवर्टर का तार सही करने को प्लग लगा रहे थे। इस दौरान इंवर्टर में अचानक करंट उतर आया। जिससे दोनों कर्मचारी करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। इस घटना से डिवीजन दफ्तर में हडकंप के साथ ही अफरा तफरी मच गई। हालांकि कुछ स्टाफ कर्मियों ने हौंसला
दिखाते हुए करंट लगने से झुलसी महिला समेत दोनों कर्मचारियों को आनन फानन में कार्यलय में अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया।
एक्सईएन आनंद कुमार गौतम का कहना है कि इस संबंध में जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।