बाबा हरदेव सिंह के जन्म दिवस पर बृजघाट गंगा पर चलाया सफाई अभियान
हापुड़/बृजघाट (मोनू पंडित)।
सन्त निरंकारी मिशन के तत्वावधान में अमृत परियोजना के अन्तर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ किया गया ।
निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव सिंह द्वारा दी गई शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सदगुरु माता सुदिक्षा जी महाराज के निर्देशन में अमृत परियोजना का आयोजन किया गया जिसमें जल निकायों की स्वच्छता के लिए स्थानीय जनता को जागरुक किया जाना है। उस बार यह परियोजना सम्पूर्ण भारत के 820 शहरों के 1800 से अधिक स्थानों पर आयोजित की गई जिसमें 2 लाख से अधिक स्वयं सेवकों में भाग लिया ।
तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा तटों के किनारे पर 200 से अधिक अनुयायियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इससे पूर्व स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता के प्रति जन जागरण’ रैली निकाली गई। व गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम द्वारा स्वच्छता अभियान का उद्घाटन करके संत निरंकारी मिशन के कार्यकर्ताओं को मानवता के प्रति के प्रति इस मुहिम के लिए कार्य हेतु बधाई दी गई। स्थानीय प्रशासन के लिए सामान्य जनता द्वारा भी इस कार्य की भूरि-अरि सराहना की जा रही है।