बाईकसवार बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला, महिला सहित चार घायल

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने हाथों में तमंचा लेकर घर में घूसकर परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। जानलेवा हमला में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला गढ़ी निवासी ओमप्रकाश का पुत्र मनीष

बुधवार शाम सात बजे घर के बाहर पिलखुवा गढ़ी में हुए झगडे. में घायल। खड़ा था। मनीष का बोर्ड परीक्षा के दौरान एक छात्र से विवाद हुआ था। उसी छात्र के साथ बाइक सवार तीनयुवक उससे गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे। मामला बढ़ता देख मोहल्ले के लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को पकड़ लिया। युवकों का तीसरा साथी मौके से फरार हो गया। मोहल्ले के लोगों के समझाने के बाद दोनों युवकों को भी छोड़ दिया।

आरोप है कि अपने साथियों को छुड़ाने के लिए आठ से दस बाइक सवार युवक हाथ में तमंचे लेकर वहां पहुंचे और ओमप्रकाश के घर में घूसकर परिवार के सदस्यों से मारपीट करना शुरू कर दिया। युवकों ने तमंचे की बट से हमला करके मंजू देवी, शिवम, मनीष और ओमप्रकाश को घायल कर दिया।

Exit mobile version