हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/राहुल बंसल )।
थाना हापुड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 नोएडा से हापुड़ आ रही एक युवती से बस चालक ने छेड़छाड़ कर मांग भर दी। घटना का विरोध करने पर आरोपी ने युवती की पिटाई की। परिजनों को सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंच बस में तोड़फोड़ कर आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी एक युवती रोजाना बस द्वारा नौकरी के लिए हापुड़ से नोएडा आती जाती है। शनिवार देर शाम अचानक अतरपुरा चौराहे के निकट कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर ड्राइवर के साथ मारपीट की।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे रोड़ पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच ड्राइवर व अन्य लोगों को लेकर चौकी पर पहुंचें।
पीड़ित युवती ने बताया कि वह रोजाना नौकरी करने के लिए बस द्वारा नोएडा आती जाती है। एक साल से ड्राइवर परेशान कर रहा था। आज हापुड़ में आनें के बाद सभी लोग बस से उतरकर चले गए, जैसे ही वह गेट पर पहुंची ,तो ड्राइवर ने उसे पकड़ लिया और उसकी मांग भर दी। घटना का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद वह बड़ी मुश्किल से बस से उतरी और फोन पर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वो आए ,तो ड्राइवर ने उनसे भी बतनमीजी की।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है।