बसपा विधायक असलम चौधरी साईकिल पर हुए सवार ,धौलाना से हो सकते हैं सपा उम्मीदवार


हापुड़(अमित मुन्ना)।
धौलाना विधानसभा सीट से बसपा विधायक ने आखिरकार सपा का दामन थामते हुए सपा में शामिल हो गए।उन्होंने सपा अध्यक्ष के समक्ष सपा ज्वाइन की।
जानकारी के अनुसार मसूरी निवासी असलम चौधरी 2017 में धौलाना विधासभा सीट से बसपा के विधायक बनें थे। पार्टी में मतभेद के बाद बसपा ने असलम चौधरी को निलम्बित कर दिया था। इसके बाद असलम की पत्नी ने सपा ज्वाइन कर ली थी और अब असलम चौधरी ने अखिलेश यादव के समक्ष सपा ज्वाइन कर ली।

Exit mobile version