हापुड.।बाबा वाले हैं,बरेली में लगा श्री बाला जी महाराज का दरबार, गुरु देव सुशांत तोमर की उपस्थित रही।
हापुड़ से प्रस्थान हुई बस के द्वारा बाबा वाले हैं भक्तजनों की बस भर कर चली जिसमे….. सीताराम सीता राम…..जय हनुमान जय हनुमान जी राम हरे हरे राम जय श्री राम…..के अच्छे भजनों को गाते हुए नाचते झूमते हुए बस बरेली प्रस्थान हुई जिसमें भक्त जनों ने बरेली पहुंचकर आर्य समाज मंदिर नगर पालिका गेट के पास गढ़ दिल्ली रोड श्री हरि मंदिर बारात घर में बाबा का भव्य दरबार लगा जिसमें कैंट बरेली के विधायक संजीव अग्रवाल दरबार में आकर श्री बालाजी महाराज गुरुदेव सुशांत तोमर से आशीर्वाद एवं सभी आए भक्तजन दिल्ली राजस्थान हरियाणा मेरठ बुलंदशहर बागपत गुलाबठी देवभूमि सपनावत गाजियाबाद मुरादाबाद समाना गांव हापुड के भक्त जनों ने बाबा से आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया
रिपोर्ट ठाकुर बृजेश गहलोत