हापुड़। जहां पूरी दुनिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम हैं,वहीं लोग भी अपनें घरों में जन्माष्टमी मनाते हुए अपने बच्चों को राधा कृष्ण जी का वेशभूषा पहनाकर खुश हो रहे हैं।
जानकारी के.अनुसार जन्माष्टमी पर हर परिवार में भगवान की पूजा अर्चना कर अपने बच्चों को राधा कृष्ण जी की वेशभूषा पहनाकर पूजा कर रहे है। पिलखुवा निवासी फोगाट परिवार ने नन्हे से बच्चें विवान को श्रीकृष्ण जी के बाल रूप में सजाकर उनका फोटो सेशन कर परिवार के सदस्य बहुत खुश है।
उधर हापुड़ के कसेरठ बाजार निवासी
रिहांशी, जीविका ने भी राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण की।