बच्चीं की आंख में दंवाई की जगह एलफी (गोंद) डाली,चिपकी आंखें,मेरठ रेफर

हापुड़। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में एक बच्ची की आंख में उसकी छोटी बहन ने दवा की जगह पर एलफी (गोंद) डाल दी। जिससे बच्ची की आंख चिपक गई, जिसको परिजनों ने तुरंत ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।

पलवाड़ा निवासी शाहिद ने बताया कि शुक्रवार में उसके दोनों बेटियां घर में खेल रही थी।
इस पर बड़ी बेटी हुमैरा ने छोटी बेटी से बड़ी की आंख में दवा डलवा ली। लेकिन, उसकी आंख इसी बीच चिपक गई और बच्ची को परेशानी महसूस होने लगी। जिसके बाद बेटी रोते हुए अपने परिजनों के पास पहुंची, तो पता चला कि उसकी छोटी बहन ने आंख की दवा के बजाए घर में रखी एलफी (गोंद पदार्थ) डाल दिया।

बच्ची की आंख न खुलने के कारण अधिक परेशानी बन गई। जिसके बाद उसके पिता शाहिद तुरंत ही बच्ची को लेकर गढ़ सीएचसी पहुंचे। जहां पर बच्ची को भर्ती कराया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि बच्ची को उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया है। परिजनों के अनुसार बच्ची की दोनों आंख चिपक गई हैं, जिसका मेरठ अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

Exit mobile version