बंदरों ने झुंड ने व्यापारी की बुजुर्ग माता पर हमला कर  किया घायल 

हापुड़। 

शहर में बंदरों और कुत्तों का आंतक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बृहस्पतिवार को भी शहर के पाश इलाके पटेल नगर में बंदरों के एक झुंड ने एक व्यापारी की बुजुर्ग माता  पर हमला करते हुए उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। किसी प्रकार मोहल्ले के लोगों ने बंदरों को भगाया। 

   जानकारी के अनुसार पटेल नगर निवासी व वेजग्रील रेस्टोरेंट के मालिक दीपक अग्रवाल व मोनू की बुजुर्ग माता पुष्पा अग्रवाल  बृहस्पतिवार दोपहर में घर के आंगन में बैठी  थी, तभी अचानक से सड़क पर बंदरों का एक झुंड आया और उसने महिला पर हमला बोल दिया। बंदरों के हमले से महिला जख्मी हो गई। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने किसी प्रकार बंदरों को वहां से भगाया। 

लोगों का कहना था कि इन दिनों शहर में बंदरों और आवारा कुत्तों का ही आंतक है। आए दिन किसी ना किसी को बंदर और कुत्ते काटकर जख्मी कर रहे हैं। इसलिए सरकारी अस्पतालों में भी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने वालों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। नगर पालिका के अधिकारी बंदरों और कुत्तों को पकड़ने में पूरी तरह से लापरवाही दिखा रहे हैं। इसलिए बच्चों को घरों से बाहर भी नहीं निकला जा रहा है।

Exit mobile version