फ्रेट डेडिकेटेड कॉरिडोर: 25 सौ टन माल लेकर हापुड़ से गुजरी मालगाड़ी

हापुड। लंबे समय बाद फ्रेट डेडिकेटेड कॉरीडोर पर न्यू खुर्जा रेलवे स्टेशन से न्यू खतौली रेलवे स्टेशन के बीच 100 की स्पीड से मालगाड़ी का शुक्रवार को ट्रायल किया गया है। हालांकि बारिश के चलते जहां देरी से सवा दो बजे मालगाड़ी खर्जा से चली वहीं 5.40 बजे हापुड़ को क्रॉस करके मेरठ मोहद्दीनपुर के लिए निकली।
लगभग 26 हजार करोड़ की लागत से खुर्जा से सहारनपुर के बीच 225 किलोमीटर लंबी बनाई जा रही फ्रेट डेडिकेटेड कॉरीडोर का निर्माण खतौली तक लगभग फाइनल हो चुका है। जिस पर विद्युत लाइन आदि की लाइने हो चुकी है। शुक्रवार को खुर्जा से खतौली के बीच मालगाड़ी को दौड़ाया गया है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक दोपहर 2.15 बजे न्यू खुर्जा रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी खतौली के लिए चल दी। जो चार बजे तक गुलावठी में जाकर रुक गई थी। इसके बाद मालगाड़ी 5.40 बजे हापुड़ से आगे के लिए निकल गई है।

Exit mobile version