फेसबुक अकाउंट हैक कर अश्लील फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल ,ना देने पर किए वायरल

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवक का
फेसबुक अकाउंट हैक कर अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। रूपये ना देने पर फोटो वायरल कर दिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिंभावली के गांव निवासी युवक ने बताया कि उसने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है। जिस पर उसके काफी मित्र जुड़े हुए हैं। साइबर ठगों ने उसका अकांउट को हैक कर अश्लील फोटो वायरल कर दिए। वहीं साइबर ठगों ने उसके कई परिचितों को संदेश भेजकर पैसों की भी मांग की है।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version