हापुड़। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों और स्ववित्त पोषित योजना में संचालित वार्षिक प्रणाली के ऑनलाइन परीक्षा फार्म अब विलंब शुल्क के साथ भरे जाएंगे। 5 मई तक फार्म भरने की तारीख थी लेकिन, सैकड़ों छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए। अब 12 मई तक 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ फार्म भरे जा सकेंगे।
एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी कृषि के सत्र 2022-23 के सम सेमेस्टर (जून 2023) द्वितीय एवं चतुर्थ, बीएससी कृषि तथा बीएससी गृह विज्ञान की सम सेमेस्टर द्वितीय, छठवीं और आठवीं की मुख्य परीक्षा, बैक पेपर, पूर्व छात्रों की परीक्षा तथा सेमेस्टर प्रणाली के तहत संचालित एलएलएम एवं एलएलबी (त्रिवर्षीय) द्वितीय, चतुर्थ, छठवां सेमेस्टर, स्ववित्त पोषित स्नातक व स्नातकोत्तर बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी (पांच वर्षीय), बीकॉम एलएलबी (पांच वर्ष), बीजेएमसी, बीएससी कंप्यूटर सांइस, बीएससी होमसाइंस (क्लीनिकल न्यूट्रिशियन एंड डाइटीशियन), बीएससी, एमजेएमसी, एमएससी, एमएससी होमसाइंस की मुख्य परीक्षा के फार्म भरने की तिथि 5 मई रखी गई थी।
सीटीसी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन फार्म भरने से वंचित छात्र विलंब शुल्क के साथ 12 मई तक फार्म भर सकते हैं।