फाईनेस कम्पनी में नकली सोना देकर 1.70 लाख की ठगी,सर्राफा बनकर आया था ठग

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सर्राफ बनकर एक फाईनेस कम्पनी से धोखाधड़ी करके नकली सोना देकर 1. 70 लाख रूपये की ठगी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी शिवम शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले नई आबादी निवासी जितेंद्र कुमार कंपनी में गोल्ड लोन कराने पहुंचा। उसने बताया कि वह सर्राफ है और गांव सरावा में उसकी दुकान है। पिलखुवा की एक फाइनेंस कंपनी से उसका गोल्ड लोन चल रहा है। वह अपना गोल्ड लोन एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी में ट्रांसफर कराना चाहता है। कंपनी का एक कर्मचारी जितेंद्र का परिचित था। उसने जितेंद्र का आधार कार्ड, पेन कार्ड व दो लाख का कैंसिल चेक लेकर गोल लोन ट्रांसफर कराने के लिए उसे 1.70 लाख रुपये दे दिए।
कुछ देर बाद जितेंद्र नकली सोने के आभूषण लेकर कंपनी में पहुंचा। मामले की जानकारी पर कर्मचारियों के होश उड़ गए। कर्मचारियों ने जितेंद्र को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस जितेंद्र को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर लौट गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि जितेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Exit mobile version