फर्जी मार्कशीट व शैक्षिक डाक्यूमेंट्र बनाने वालें अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,तीन सदस्य गिरफ्तार,75 नकली मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनसीआर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में विभिन्न विश्वविद्यालयों व अन्य से मोटी धनराशि लेकर बड़े पैमाने पर फर्जी मार्कशीट व अन्य डाक्यूमेंट्र बनवाने वालें अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 75 नकली मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वालें तीन सदस्यों साहिबाबाद के राजेंद्र नगर निवासी गिरीश व
बाबूगढ़ के गांव बछलौता निवासी अमित कुमार व मनोज कुमार को गिरफ्तार कर 75 फर्जी मार्कशीट, एक लेपटाप, मोबाइल फोन, एक बाइक बरामद की है।
उन्होनें बताया कि पकड़े गए भारी मात्रा में विश्विद्यालयों/शैक्षिक संस्थानों की फर्जी मार्कशीट/डिप्लोमा/टी0सी0 व अन्य शैक्षिक दस्तावेज व फर्जी शैक्षिक दस्तावेज बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल फोन तथा एक बाइक बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण लैपटॉप, कौरल ड्रो व स्कैनर की सहायता से कूटरचित फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा, टी0सी0 एवं अन्य शैक्षिक दस्तावेज तैयार कर फर्जी मोहर लगाकर असल के रूप में तैयार करते थे।
उन्होंने बताया कि डिमाण्ड मिलने पर फर्जी मार्कशीट व शैक्षिक दस्तावेज तैयार कर लोगों को उपलब्ध कराकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे।