इंटर की छात्रा से रेप का प्रयास, एफआईआर दर्ज
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर जा रही कक्षा छह की छात्रा को जबरन गन्ने के खेत में ले जाकर गांव के ही युवक ने रेप का प्रयास किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बाबूगढ़ के एक गांव निवासी छात्रा ने बताया कि वह इंटर कॉलेज में कक्षा छह की छात्रा है। गांव के ही अमित ने जबरन उसका फोन छीनकर अपना नंबर डायल कर दिया और उससे बात करने की कोशिश करने लगा। आठ नवंबर वह अपने बाबा के घर जा रही थी। इसी बीच आरोपी ने अपने घर में खींचकर उसके साथ अभद्रता की। वह यहां से किसी तरह अपनी जान
बचाकर भाग आई। दस नवंबर को वह अपने खेत पर जा रही थी। इसी बीच आरोपी ने उसे जबरन गन्ने के खेत में ले गया। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
शोर मचाने पर आरोपी भाग गया।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।