प्रो. (डॉ.)बीरपाल सिंह की पुस्तक “युद्ध का अवधारणात्मक अध्ययन “का किया गया विमोचन,ज्ञानवर्धक पुस्तकों से स्टूडेंट्स को मिलती हैं आगे बढ़नें की प्रेरणा – सुरेश संपादक

हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

एस एस वी कालेज हापुड़ मे सैन्य अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष एसोसियेट प्रोफ़ेसर डाक्टर बीरपाल सिंह द्वारा रचित पुस्तक “युद्ध का अवधारणात्मक अध्ययन “का विमोचन किया गया । इस अवसर पर कालेज प्राचार्य प्रोफ़ेसर सतीश कुमार, प्रोफ़ेसर अजीत सिंह,कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विजय गोयल कालेज प्रबन्ध समिति के सचिव सुरेश चन्द्र सम्पादक,कालेज प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल और सहसचिव अमित अग्रवाल आदि ने प्रो. डाक्टर बीरपाल सिंह द्वारा रचित पुस्तक “युद्ध का अवधारणात्मक अध्ययन का विमोचन किया ।

समिति के अध्यक्ष विजय गोयल व सचिव सुरेश संपादक ने कहा कि ज्ञानवर्धक पुस्तकों से स्टूडेंट्स को आगे बढ़नें की प्रेरणा मिलती हैं तथा नई नई जानकारी मिलनें से पढ़ाई करनें में भी सहखयता मिलती है। डॉ.वीरपाल का प्रयास सराहनीय हैं।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.सतीश कुमार सिंह ने कहा कि डॉ.बीरपाल द्वारा लिखित पुस्तक “युद्ध का अवधारणात्मक अध्ययन में काफी जानकारियां हैं। जिसमें अच्छी जानकारी दी गई है।

कालेज के रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाक्टर संजय भारद्वाज सैन्य अध्ययन विभाग के प्रोफ़ेसर डाक्टर राहुल धामा,हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डाक्टर कल्पना सिंह,प्रोफ़ेसर जय प्रताप,गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डाक्टर नीनू अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।संचालन डाक्टर मानवेन्द् ने किया ।

Exit mobile version