प्रोपर्टी डीलर बलवीर हत्याकांड का खुलासा : 25 लाख रुपए का तगादा करने से क्षुब्ध होकर गला घोंटकर की थी हत्या,दो गिरफ्तार
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।
पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर बलवीर हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त मृतक का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक सफेद गमछा बरामद किया है। आरोपियों ने 25 लाख रुपए का तगादा करने से क्षुब्ध होकर गला घोंटकर हत्या की थी।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव पारपा निवासी बलवीर सिंह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। पांच दिन पूर्व घर से बाइक से सवार होकर निकल गए थे। चार दिन पूर्व गांव ककराना के जंगल में उनकी बाइक और शॉल परिजनों को मिले थे, जिसके बाद पुत्र आशीष ने अपहरण की आशंका जताकर थाना में तहरीर दी थी।
गुरुवार शाम धौलाना पिलखुवा मार्ग पर नूरपुर रजवाहे के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच मे जुट गयी।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि दो हत्यारोपियों धौलाना के गांव पारपा निवासी
रोहताश व गुलावठी निवासी
साजिद को सालेपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे/निशानदेही से मृतक का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक सफेद गमछा एवं अन्य मोबाइल फोन बराबद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त रोहताश ने योजनाबद्ध तरीके से अपने सगे भाई सोनू व अन्य सहभियुक्तों के साथ मिलकर उधार के करीब 25 लाख रुपये हड़पने के उद्देश्य से की थी बलवीर की हत्या।संलिप्त अभियुक्त रोहताश, सोनू, सतीश, साजिद के नाम प्रकाश में आये।
गिरफ्तार हत्यारोपियों ने बताया कि रोहताश ने मृतक बलवीर से करीब 25 लाख रुपये उधार ले रखे थे जिनका बलवीर बार-बार तकादा कर रहा था, इसलिए रोहताश द्वारा अपने सगे भाई सोनू व अन्य सहभियुक्तों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से बलवीर का अपहरण करके उसी के गमछे से गला घोटकर हत्या की गयी थी तथा बलवीर के शव को थाना धौलाना क्षेत्रांतर्गत बम्बे में फेक दिया था। अभियुक्त साजिद, रोहताश की दुकान पर काम करता है और रोहताश ने साजिद को ई-रिक्शा खरीदकर दी थी जिसका कोई पैसा रोहताश ने नहीं लिया था तथा इसी एहसान को चुकाने के लिये साजिद ने बलवीर की हत्या करने में रोहताश का साथ दिया था।