हापुड़ । थाना हाफिजपुर पुलिस ने लडकी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव का अन्तिम संस्कार करने की घटना में फरार चल रहे सगे भाई व चचेरे भाई को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व बैडशीट चादर बरामद की।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर के गांव रामपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या कर शव जलाने के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी सगा भाई अरुण व चचेरा भाई
छतरु उर्फ छतरपाल
निवासी ग्राम रामपुर थाना हाफिजपुर को रामपुर मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व बैडशीट (चादर) बरामद हुई है।