प्रेक्षक गणों ने की प्रभारी अधिकारियों व रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी, सकुशल कराएं संपन्

हापुड़ — भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा 58 धौलाना 59 हापुड़ मा० प्रेक्षक डॉक्टर संदीप आर राठौड़ व विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर माननीय प्रेक्षक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष, पारदर्शी ,सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से निर्वाचन संबंधित समस्त प्रभारी अधिकारीयो व रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष बहुत महत्वपूर्ण है इसका विशेष ध्यान रखा जाए इस पर जिलाधिकारी ने प्रेक्षक गणों को बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित दूरभाष नंबर 1950 पर कॉलिंग हो रही है और उससे प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है। जिला अधिकारी ने बताया कि सीविजिल एप के द्वारा प्राप्त शिकायतों का भी निस्तारण किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम ठीक प्रकार से चल रहा है 50% बूथों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। प्रेक्षक महोदय ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि जिन वाहनों पर चालक व हेल्पर नियुक्त किए गए हैं उनका डेटाबेस तैयार कर लें उन्होंने दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगजन मतदाताओं को अपना मत देने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए इस पर दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी ने प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया कि हमारे जनपद में 5179 पीडब्ल्यूडी वोटर है हमने 402 व्हीलचेयर की व्यवस्था कर रखी है हमारे लोकोमोटिव मतदाता 3851 है। प्रेक्षकों ने निर्वाचन में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने दायित्व का भली प्रकार निर्वहन करें जिससे जनपद में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जा सके। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन सहित सभी प्रभारी व नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड़।

Exit mobile version