प्राईवेट बस कडेक्टर ने महिला अधिवक्ता से की बदसलूकी,दी तहरीर

प्राईवेट बस कडेक्टर ने महिला अधिवक्ता से की बदसलूकी,दी तहरीर

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर एक प्राईवेट बस कडेक्टर ने महिला अधिवक्ता से बदसलूकी करते हुए उनका हाथ पकड़ लिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।

पिलखुवा निवासी अनुज कुमार ने बताया कि वह हापुड़ कचहरी में अधिवक्ता हैं। बुधवार वह अपनी साथी महिला अधिवक्ता के साथ निजी बस से पिलखुवा से हापुड़ आ रहे थे। निजामपुर
के पास पहुंचने पर महिला अधिवक्ता ने चालक व परिचालक से बस रोकने के लिए कहा। बस रोकने से इन्कार करते हुए परिचालक ने महिला अधिवक्ता का हाथ पकड़ लिया। आरोपी ने महिला अधिवक्ता से अभद्रता शुरू कर दी।

महिला अधिवक्ता के शोर मचाने पर चालक व परिचालक और उनके अन्य साथी ने उनका मुंह भींच लिया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों को बस से उतार दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version