प्रवीण सेठी ने की पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट,पंजाबी समाज को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग
हापुड़।पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक भाजपा नेता प्रवीण सेठी ने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से देहरादून के एक कार्यक्रम में शिष्टाचार भेंट कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली, गुलदस्ता शॉल और प्रतिक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
आगामी होने वाले उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव के बारे में विचार विमर्श किया और पंजाबी समाज द्वारा एक ज्ञापन दिया जिसमें पंजाबी समाज को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग की प्रवीण सेठी ने बताया कि भगत सिंह कोश्यारी जी देहरादून के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे जहां प्रवीण सेठी भी उस कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उनसे शिष्टाचार भेंट की।