प्रयागराज कुंभ में जाने के लिए साइबर ठगों ने बस ट्रेवल्स के नाम पर की 18 हजार रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

प्रयागराज कुंभ में जाने के लिए साइबर ठगों ने बस ट्रेवल्स के नाम पर की 18 हजार रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी कुछ परिवारों से साइबर ठगों ने कुंभ मेला में जाने के लिए ट्रेवल्स बुक करवाने के नाम पर 18 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हपुड़ के राधापुरी निवासी विवेक अग्रवाल व उनके दोस्तों के 20 सदस्यों ने महाकुंभ जाने के लिए बस के लिए आनलाइन ट्रेवल्स एजेंसी सर्च की, जिसमें उन्होंने दिल्ली की अम्बे ट्रेवल्स से बात की और उनकी 40 हजार रुपए में बात तय हो गई। जिसके तहत उन्होंने ट्रेवल्स एजेंट को आनलाइन पांच हजार रुपए एडवांस दे दिए थे।

पीड़ित विवेक अग्रवाल ने बताया कि ट्रेवल्स एजेंट ने जाने वालें दिन परमिट व अन्य चीजों के नाम पर जबरदस्ती 18 हजार रुपए ओर ले लिए, परन्तु वह बस लेकर हापुड़ नहीं आया, जिससे उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने थाने में तहरीर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version