प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनपद में 35 करोड़ से बनेंगी सड़कें,लोगों को मिलेगी टूटी सड़कों से राहत


हापुड़। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहलें केन्द्र सरकार यूपी पर मेहरबान हैं। जनपद में टूटी सड़कों के 35 करोड़ का बजट पास कर दिया। जिससे नये साल पर इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने जनपद की तीनों तहसीलों की सात सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा हुआ था।जिसमें हापुड़ में तीन सड़कों में निजामपुर से मेरठ बदायूं मार्ग वाया रघुनाथपुर, पूठा हुसैनपुर, हाफिजपुर उबारपुर शामिल है। यह मार्ग स्थानीय लोगों द्वारा दिल्ली रोड से बुलंदशहर रोड जाने के लिए छोटे रास्ते के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा बुलंदशहर हाईवे से करीमपुर भाईपुर नान मार्ग और बुलंदशहर हाईवे से भटियाना, बड़ौदा सिहानी होता हुआ सपनावत तक जाने वाला मार्ग भी स्थानीय लोगों के लिए खासा महत्व रखता है। गढ़ और धौलाना के भी दो-दो मार्गों का निर्माण होगा। इनमें गढ़ मेरठ मार्ग से गंगा नहर होते हुए झड़ीना और गढ़ स्याना मार्ग से सदरपुर से के लिए आने वाले रजापुर भी शामिल है। जिन पर 35 करोड़ खर्च होना है। सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिस कारण जनवरी में निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और लोगों को राहत मिलेंगी।

Exit mobile version