पेंशनर दिवस में बोली एडीएम श्रद्धा -पेंशनरों की समस्याओं का तत्काल होगा समाधान

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

कलेक्ट्रेट में शनिवार को एडीएम
श्रद्धा शाडिलय की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के सभी विभागीय अधिकारियों और पेंशनर्स मौजूद रहे।

बैठक में पेंशनर्स ने एडीएम से कहा कि पैशनरस कक्ष की व्यवस्था, दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा कार्ड से पैशनरस और पारिवारिक पैशनरस की चिकित्सा की तात्कालिक सुविधा,चिकित्सा सुविधा हेत जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नामित कर सभी आवंटित चिकित्सालयो की ओ पी डी पर फलैकसी बोर्ड लगाने एवं पैशनरस की समस्याओ का वाटसएप ग्रुप बनाने की मांग की।

एडीएम श्रद्धा ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का तत्काल समाधान होगा।

इस मौकें पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान हापुड के जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ,पैशनरस सेवा संस्थान के अनिल गुप्ता जिला मंत्री, विजय पाल सिंह आर्य विशेष सलाहकार और कटार सिंह उपाध्यक्ष मौजूद थे।

Exit mobile version