पूर्व सांसद स्व. सेठ की प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण, आयोग सदस्य मनोज भी रहे मौजूद
हापुड़/शाहजहांपुर(अमित मुन्ना)।
उत्तर प्रदेश राज्य के शाहजहांपुर में पूर्व लोकसभा सांसद स्वर्गीय विशन चंद सेठ जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक है और लोकसभा सांसद भी रहे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद लोकसभा सांसद अरुण कुमार उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ निर्भय चंद सेठ एससी एसटी आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मिथिलेश पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती कृष्णा राज अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ,अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ममता यादव, महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता आदि हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ।