हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ के तहसील चौपलें स्थित पूर्व पीएम चौ.चरण सिंह की प्रतिमा के मुंह पर मास्क की तरह भाजपा का झंड़ा लगनें के मामलें में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि झंड़ा तीन चार बच्चों ने लपेटा था। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ तहसील चौपलें स्थित पूर्व पीएम चौ.चरण सिंह की प्रतिमा के म़ुंह पर भाजपा काझंड़ा लपेटनें से लोकदल कार्यकत्ताओं में आक्रोश फैल गया था। जिससे क्षुब्ध कार्यकत्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुऐ भाजपा के होल्डिंग फाड़नें का आरोप लगा था।
मामलें में जब एक दुकान की सीसीटीवी फुटेज चेक की,तो मुंह पर बच्चें झंड़ा लपेटते नजर आ रहे थे।
थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही हैं।