हापुड़।थाना पिलखुवा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दिनदहाड़े हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल बदमाश से गाजियाबाद से चोरी की कार व तंमचा बरामद किया।
जानकारी के.अनुसार गुरुवार शाम पिलखुवा पुलिस हिंडालपुर नहर के समीप वाहन चैकिंग कर रही थी,तभी उन्हें एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। रोकनें पर कार सवार ने गोलियां चला दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर ने बताया कि चैकिंग के दौरान पिलखुवा पुलिस द्वारा हुई मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश विकास उर्फ आइसक्रीम गोली लगनें से घायल हो गया। उसके कब्जे से गाजियाबाद से चोरी की गई वैगनआर कार,तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।