पुलिस ने की दिल्ली के साइबर ठग की 24.44 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना कपूरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत एक साइबर ठग की दिल्ली में 24.44 लाख रुपए की कीमत का मकान डीएम के आदेश पर कुर्क कर लिया।


सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि साइबर ठग आलोक कुमार शातिर किस्म का साइबर ठग है जिसके द्वारा सुसंगठित गैंग बनाकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर अपनी माता के नाम दिल्ली में मकान खरीदा गया था जिसके जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

थाना कपूरपुर पुलिस द्वारा थाना पिलखुवा में दर्ज गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त दिल्ली निवासी आलोक कुमार
द्वारा अवैध रुप से सम्पत्ति अर्जित कर बी 94 रनहोला थाना विकास नगर उत्तर पश्चिम दिल्ली में खरीदा गया मकान (कीमत करीब 24,44,668 रुपये) को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया।

Exit mobile version