पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा,चार चोर गिरफ्तार, माल बरामद


हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना पिलखुवा पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 07 लोहे व स्टील की फ्लॅज (गोलाकार प्लेट) व नाजायज चाकू बरामद की।

थाना पिलखुवा पुलिस ने अनावरण करते हुए धौलाना कट के पास खाली पड़े बाउंड्रीनुमा ग्राउंड से
चार शातिर चोरों दुष्यन्त पुत्र विशन पाल , प्रदीप पुत्र विशन पाल निवासी ग्राम भैंसरोली थाना अगौता, सुधीर राठौर पुत्र श्याम सुन्दर निवासी ग्राम पिंजरी थाना जसरथपुर जनपद एटा, सलमान अंसारी पुत्र निजामुद्दीन निवासी मौ० काजीवाडा थाना धौलानाको किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी की 7 लोहे व स्टील की फ्लेंज (गोलाकार प्लेट) व नाजायज चाकू बरामद की।

Exit mobile version