हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
लखनऊ व मोदीनगर में कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे सफाईकर्मियों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट का महर्षि बाल्मीकि सेना ने विरोध व निंदा करते हुए हापुड़ एडीएम को ज्ञॉपन सौपतें हुए कार्यवाही की मांग की।
महर्षि वाल्मीकि सेना के जिलाध्यक्ष पियूष मंडोठिया ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञॉपन एडीएम जयनाथ यादव को सौंपते हुए कहा कि थाना गोमती नगर लखनऊ में सफाई कर्मचारी कोरोना वारियर्स अपने साथी कर्मचारी के साथ हुई दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना गोमती नगर पहुंचे जहां थाना पुलिस द्वारा प्राथमिक दर्ज करने में विलम्ब करने पर सफाई कर्मचारियों द्वारा विरोध कर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें थाना गोमती नगर पुलिस द्वारा धरने में शामिल महिला सफाई कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों पर बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज कर दिया गया जो बेहद निंदनीय व भर्त्सनापूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इसके तीन दिन बाद ही दूसरी घटना थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद की है जहां पुलिसकर्मियों द्वारा सफाई कर्मी की बर्बरता पूर्ण पिटाई की गई। एक ओर जहां महामारी काल में सफाई कर्मचारी कोरोना वारियर्स के रूप में दिन रात सफाई व्यवस्था सुचारू कर प्रदेश के नागरिकों को बिमारी से दूर रखने में अपना अहम योगदान दे रहें । उत्तर प्रदेश पुलिस इस प्रकार बर्बरता पूर्ण असंवैधानिक कार्यवाही कर अपमानित कर रही है । सफाई कर्मचारी वर्ग एवं वाल्मीकि समाज में इन दोनो घटनाओं को लेकर भारी रोष है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले को संज्ञान में लेकरकार्यवाही करने की मांग की हैं।