पुलिस चौकी के निकट मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में चोरी

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड स्थित टीपी नगर चौकी से चंद कदम दूर स्थित एक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के कार्यालय से चोर 15 हजार रुपये की नकदी और सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने मामले में तहरीर दी है।

टोपी नगर चौकी से कुछ दूरी पर ही कविनगर निवासी धर्मेंद्र और अश्वनी शर्मा का रंबा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर है। शुक्रवार शाम कार्य समाप्त होने के बाद यहां मौजूद कर्मचारी ताला लगाकर घर चले गए। देर रात किसी समय चोर यहां पहुंचे और पास ही के मकान में चल कार्य से लकड़ी की सीढ़ी उठा लाए। चोरों ने पीछे से सीढ़ी लगाकर कार्यालय में प्रवेश किया और ताले तोड़ दिए। इसके बाद चोर यहां से 15 हजार रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान

चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना के बारे में पता चला।

Exit mobile version