पुलिस को चुनौती : चोरों ने रिटायर्ड दरोगा के घर पर ही बोला धावा,बंदूक व लाखों रूपयें के जेवरात व नगदी लेकर हुए फरार , पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली एम्स में थे रिटायर्ड दरोगा
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक रिटायर्ड दरोगा के घर में घुसकर लाखों रूपए के जेवरात व नगदी व बंदूक चोरी कर ले गए।
हाफिजपुर के गांव भटियाना निवासी गांव निवासी सेवानिवृत दरोगा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को वे घर का ताला लगाकर अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ घुटने का इलाज कराने के लिए दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल गए थे। यहां से वे दिल्ली में अपने चचेर भाई के पास रुक गए।
20 सितंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे वापस आने पर उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे के कुंदे कटे पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो कमरों के दरवाजों के कुदे भी चोरों ने काट रखे थे और यहां रखी सेफ का सामान बिखरा था।
जांच करने के दौरान चोर घर में रखी सेफ से दोनाली बंदूक, लगभग 2.50 लाख रुपये, लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम भेजी गई है।