हापुड(अमित मुन्ना)। हापुड़ के गांव गिरधरपुर तुमरैल निवासी पुनीत मुगद्ल ने चाटर्ड एकाउन्टेट की डिग्री हासिल करके न सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। वहीं सबसे अधिक खुशी भुवनेश शर्मा को हुई क्योंकि उन्हीं के पास रहकर पुनीत ने शिक्षा ग्रहण की है। पुनीत मुगद्ल दुष्यंत शर्मा के पुत्र तथा केन्द्रीय नाजिर जनपद हापुड़ के ताऊ भवनेश शर्मा के भतीजे हैं। पुनीत ने अपनी प्रारम्भिक से लेकर उच्च शिक्षा ताऊ भवनेश के पास रहकर पूरी की। जिस समय पुनीत ने चाटर्ड एकाउन्टेंट की डिग्री हासिल की तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके बचपन के मित्रों समेत अनेक लोग बधाई देने घर पहुंच गए और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। पुनीत द्वारा सी.ए की डिग्री हासिल करने से न सिर्फ गांव का बल्कि पूरे जनपद हापुड़ का नाम रोशन हुआ है। वहीं उनके चाचा राजकुमार शर्मा बताते हैं कि पुनीत पूरे परिवार का लाड़ला रहा है। वह शिक्षा में महारथ हासिल करने के साथ-साथ स्वभाव का धनी भी है। उसका स्वभाव सभी के दिल जीतने का काम करता है। उसकी जितनी अधिक प्रशंसा की जाए कम है।