पीएम मोदी के वर्चुअली सम्बोधन में भारत माता के जयकारे पर भड़के बसपा सांसद दानिश , भाजपा नहीं केन्द्र का कार्यक्रम है- दानिश, पाकिस्तान सोच – भाजपा

हापुड़/अमरोहा। रेलवें स्टेशन के सौन्दर्यकरण को लेकर पीएम मोदी के वर्चुअली सम्बोधन के दौरान भाजपा एमएलसी द्वारा भारत माता कि जयघोष से मंच पर बैठें बसपा सांसद कुंवर दानिश अली भड़क गए और जयघोष का विरोध किया।इस दौरान बसपा सांसद व भाजपाइयों की तीखी नोंकझोंक हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

कार्यक्रम में काफी देर तक हंगामा हालात बिगड़ते देख वहां मौजूद आरपीएफ, पुलिस और रेलवे के स्टाफ ने मोर्चा संभाला। काफी देर तक कार्यक्रम स्थल पर हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में सांसद को समझाकर बिठाया गया और कार्यकर्ताओं को शांत कराया गया।

दरअसल, आज 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को वर्चुअली लॉन्च करने वाले थे। इसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री डेवलप किया जाएगा। इसी को लेकर अमरोहा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली योजना की शुरुआत की।

अमरोहा के कार्यक्रम में सांसद कुंवर दानिश अली को भी आमंत्रित किया गया था। सांसद मंच पर सोफे पर बैठे थे। तभी भाजपा MLC हरि सिंह ढिल्लो ने संबोधित करते हुए भारत माता की जय का नारा लगा दिया।

भारत माता की जय का नारा सुनते ही मंच पर मौजूद बसपा सांसद बिगड़ गए। उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने का विरोध किया। कहा कि यह किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। केंद्र का कार्यक्रम है। इसमें इस तरह की बयानबाजी या नारेबाजी नहीं होनी चाहिए। बसपा सांसद की इस बात को सुनकर भाजपाई भड़क गए। वे लगातार भारत माता के जयकारे लगाने लगे।

इधर, बसपा सांसद भी विरोध करने लगे। ये देखकर MLC सांसद के पास पहुंचे। बसपा सांसद कुंवर दानिश अली और भाजपाई आमने-सामने आ गए। हंगामा होता देख आसपास मौजूद रेलवे स्टाफ, आरपीएफ और पुलिस कर्मी बीच में आए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। भाजपाइयों ने बसपा सांसद द्वारा किए भारत माता की जय के नारे के विरोध को पाकिस्तानी सोच बताया है।

सांसद बोले- सिर्फ भाजपा की नहीं हैं भारत मां, हम

सबकी हैं

इस मामले में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली का कहना है, “कार्यक्रम में मौजूद लोग कार्यक्रम को भाजपा का बनाने में लगे थे। हमने उसका विरोध किया। रही बात भारत माता के जय के नारे की तो भारत माता इनके बाप-दादाओं की अकेली नहीं हैं। हम सबकी हैं। हम भी दिन में पांच बार भारत माता को सजदा करते हैं। जमीन पर बैठकर पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं। लेकिन भाजपा के लोग हर कार्यक्रम को अपनी पार्टी का कार्यक्रम बनाने लगते हैं। ‘ “

बसपा सांसद दानिश अली पर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस मातृभूमि का अन्न, जल बसपा सांसद ग्रहण करते हैं, उनके जयकारे लगते ही वो बिलबिला उठते हैं। ऐसा लगा जैसे सांसद के कान में किसी ने पीसे हुए काँच डाल दिए हैं। जिसे मातृभूमि और अपने देश से प्यार नहीं उसे सोचना चाहिये कि वो इस देश में क्या कर रहे हैं।

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भारत माता की जय का नारा लगा कर इस देश के रण बांकुरे फांसी की रण बेदी पर चढ़ जाते थे। दुर्भाग्य है कि दानिश अली जैसे लोग भारत में रहेंगे। भारत में ही खाएंगे, लेकिन भारत माता की जय बोलने में आपत्ति व्यक्त करेंगे। ऐसे लोगों का भारत पर विश्वास नहीं है। इनका मत, मजहब सबसे ऊपर है। इसी वजह से मजहबी कट्टरपंथ की बातें कर रहे हैं।

Exit mobile version