पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी का नया तरीका

पिलखुवा। ठगों के निशाने पर अब प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हैं। ठग ऐसे लोगों को फोन कर साढ़े छह हजार रुपये जमा करने के लिए कह रहे हैं। मौहल्ला अशोक नगर निवासी एक व्यक्ति के पास भी ऐसा ही फोन आया। मौहल्ला निवासी दिव्यांग पंकज सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय से बताते हुए कहा कि आपने मकान बनाने के लिए रुपयों के लिए आवेदन किया था।

पंकज के हां कहने पर आरोपी ने बताया कि विभाग द्वारा आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है, आपको दो लाख 62 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए साढ़े छह हजार रुपये बताए गए बैंक खाते में जमा करा दो, आपको पहली किश्त आपके बैंक खाते में भेज दी जायेगी। इसके बाद पंकज फोन लेकर पालिका सभासद मनोज हैडली के पास गया और उसने सारी बात बताई

सभासद ने उक्त नंबर पर फोन कर बात की और कहा कि रुपये तो जमा नहीं किये जाते हैं। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया, और तभी से नंबर नहीं मिल रहा है। पालिका के अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह का कहना है कि विभाग द्वारा कोई रुपये जमा नहीं कराए जाते हैं। कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे में आकर रुपये जमा नहीं कराए। सावधान रहने की जरूरत है।

Exit mobile version