पारिवारिक विवाद में हुई फायरिंग में युवक को लगें छर्रे ,घायल
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। थाना हापुड़ क्षेत्र में प्रोपर्टी विवाद को लेकर चल रही परिवार की पंचायत में एक युवक द्वारा हवाई फायरिंग के दौरान एक अन्य युवक को गोली के छर्रें लगनें से घायल हो गया। जिससे उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया ।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के चमरी फाटक के निकट हर्ष विहार कालोनीं निवासी युवक टीटू के परिवार में बुद्धवार रात प्रोपर्टी विवाद को लेकर पारिवारिक पंचायत चल रही थी,तभी एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी। जिससे गोली के छर्रे टीटू के लग गए। आननफानन में परिजन व मौहल्लेंवासियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलतें ही थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ सिटी वैभव पांड़ें ने बताया कि एक ही परिवार में प्रोपर्टी विवाद में परिवार के सदस्यों की वार्ता हो रही थी,तभी उनमें से एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी। जिससे उसके छर्रे टीटू के लग गए। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।